Saturday, November 25, 2017

ये तो तुम्हारा नाम है
जो ज़िंदा हैं
इस ज़िंदगी से हम |

 नहीं तो,
मौत की इबारत पर
हज़ारों आशनाये 
बिखरी हुई होतीं |

यूँ तो कहने आये थे हम
हज़ारों कहानियाँ,
पर अगर एक बात कहते
तो हज़ार बात होती|

दो परों के सपनों से
मैं कई बार
उस सातवें आसमान
के पार गया,
कोई वहाँ नहीं था
हम किससे बात करते| 

जिंदगी के फलसफे को
सुलझाने के फेर में
इतने उलझ गयें हैं कि
की हम
और क्या बात करते| 













Thursday, October 12, 2017


दिल्ली कि
इस आबो हवा में

ग़ालिब कि
फ़िराक़े ख्याली
रचती है बसती  है

ये कवितायेँ ही तो है
जो इंसान और मशीनो
के इस जंग में
मशीनो को इंसान बनाती   है
सलीके से जीना
और शान से मरना
सिखलाती हैं

कभी फुरसत हो तो
सुनना दिल्ली कि
इन हवाओं को
ये आज भी
ग़ालिब के शेऱ
गुनगुनाती हैं | 

Thursday, September 21, 2017


For The forever love



आज भी नहीं उगा है चाँद
इसीलिए
आज भी आसमान के सारे तारे
मेरा साथ देने आयें हैं

आज भी चल रही है वही ठंढी सर्द हवा
आज भी छाया है वही घना अँधेरा
और आज भी सजी है हमारी वही महफ़िल

मेरी इन हवाओं

और उन सितारों की

और आज भी

अपने घर के छत पर बैठा

अकेला मैं

बस  यही सोचता हूँ कि

चलो  अच्छा हुआ

मैं ना कह तुमसे

वो  अनकहीं बातें

नहीं तो इस

अँधेरे में

इन

हवाओ

और

उन

सितारों

का साथ

कौन  देता |

पर

मैंने कोशिस की थी

लेकिन

जब भी मैंने तुम्हें

देखा

मैंने

खुद  को

किसी अनंत में

खोता  पाया

अब तुम्ही कहो

कोई कैसे कह

सकता है

उस अनंत को

केवल

कुछ

शब्दों में

पर मैंने कोसिस

की थी

मैंने

बनाया थे अनगिनत

सब्द

आसमान के इन्हीं

असख्यं तारो से

और उसमें

संजो दिया था

अपने उसी अनंत को |

पर तुमने  कभी

इन तारों के तरफ

नहीं देखा

क्योंकि तुम्हें  कब पसंद आये थे

अँधेरी रातों के चमकते तारे

पर मैंने और भी

कोसिस कि थी

मैंने  संजो दिया था अपने उसी

अनंत को

इन्ही ठंढी

हवाओं की  हरेक सिहरन में |

ये हवाएं तुम्हारे

खिडकिओ पर दस्तक देती रही

दस्तक देती रही

पर तुमने नहीं खोले थे कभी

अपने दरवाजे अपने खिड़कियाँ |

क्योंकि  तुम्हें  कब पसंद आये थे

ठंडी हवाओं के सर्द  थपेड़े

पर आज भी संजो रहा हूँ मैं

अपने उसी अनंत को

इन हवाओ में

उन सितारों में

की सायद तुम्हें कभी ठंडी हवाओं के सर्द  थपेड़े  पसंद आने लेंगे |

की सायद तुम्हें कभी अँधेरी रातों के चमकते तारे पसंद आने लेंगे