Tuesday, May 1, 2018

चले तो होंगे जरूर
वो मुझसे मिलने के लिए,
ये वक़्त ही 
शायद कहीं
ठहर गया होगा |  

Saturday, April 28, 2018


१. 

रूठ कर तुम चले जाना पर जरा ठहरो,
दर्द  ज़माने  ने  दिये थे मुझे बहूत, 
तुम्हारे  बहाने से |

२.

तुम्हारे  दर्द ने बनाये थे दिल में कई सुराख़,  
ये तो सपनो  के पैबंद हैं,
जो दिल को धरकाते रहे |

3.
बुरी आदत है 
किसी  के दर्द का एहसास होना | 

बुरी आदत है 
दिल के तस्दीकिओं से
इस बाजार में बिकना |

पर सबसे बुरी आदत है  
आदतों का  बदल जाना |
 

Monday, April 16, 2018

कठुआ, उन्नाव  और  बाकीं पर जितना आपको याद रहा हो/ रहे  उस पर भी



मैं  हर रोज अखबार पढ़ता हूँ  !

उन पन्नो  में,
हर रोज 
न  जाने कितने
रिश्तों की
मौतें होती है  |

किसी माँ का बच्चा 
मर जाता है,
किसी का पति
मर जाता है,
और मैं हर रोज 
इंसानियत  का दम घुटते हुए 
पाता हूँ |

पर मुझे कोई फ़र्क़ नहीं परता,

मैं महीने के अंत में
इन सबको
कबाड़ी के भाव
बेच आता हूँ,

ताकि अगले महीने की
हत्याओं के
रखने की जगह हो
मेरे घर में
तुम्हारे दिल में| 

तुम्हें पता है कि
मैं कौन हूँ ?

मैं तुम्हारा यक्ष हूँ| 




मैं  हर रोज अखबार पढ़ता हूँ  !

उन पन्नो  में,
हर रोज
न  जाने कितने
रिश्तों की
मौतें होती है  |

किसी माँ का बच्चा
मर जाता है,
किसी का पति
मर जाता है,
और मैं हर रोज
इंसानियत  का दम घुटते हुए
पाता हूँ |

पर मुझे कोई फ़र्क़ नहीं परता,

मैं महीने के अंत में
इन सबको
कबाड़ी के भाव
बेच आता हूँ,

ताकि अगले महीने की
हत्याओं के
रखने की जगह हो
मेरे घर में
तुम्हारे दिल में|

तुम्हें पता है कि
मैं कौन हूँ ?

मैं तुम्हारा यक्ष हूँ|


Saturday, March 17, 2018

कोई तो होगा
जो रहता होगा
उन आसमानों में,
चाँद का यूँ
तन्हा होना,
मुझे अच्छा
नहीं लगता

Saturday, March 10, 2018

1 . लिख कर हज़ारों कहानियाँ,
वो किरदार सो गया |

2. लिखता हूँ,
जब भी कागजों पर,
तो ऐसा लगता है |

ये दिल है जो
धड़कता है
बहकता है
स्याहियों के दरमियाँ  |

3. उसको अबतक है
मेरे जिन्दा होने का एहसास |
वो बच्चा जो
अबतलक बड़ा ना हुआ |